विकासखंड कोरांव के कपासी कला ग्राम पंचायत के ग्रामीण सोमवार को दोपहर 12 :30 बजे के करीब ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी को अपना मांग पत्र सौंपा। ज्ञातब्य हो कि कपासी कला ग्राम पंचायत में गेंद लाल के घर से रामपति के घर तक पुराना पुश्तैनी रास्ता है। जिस रास्ते पर आज के करीब 35 साल पूर्व ईंट का खड़ंजा लगाया गया था।