बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है। अचानक आए इस जलसैलाब से ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। घरों में पानी भरने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने और उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रभावित गांवों में डटी है।