सिराथू तहसील के टेढ़ीमोड पर शुक्रवार को बारावफात के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकलना था।बृहस्पतिवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि यहां के रहने वाले सचिन के साथ एक हादसा हो गया।शुक्रवार इस बात की जानकारी यहां के मुसलमानो को मिली तो अपना जुलूस रद्द कर दिया और इकट्ठा किए सारे पैसे परिवार को दिया। शुक्रवार शाम तक सचिन होश में नहीं आया।प्रयागराज अस्पताल में भर्ती है।