डीएसपी संदीप शर्मा ने आज शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पावघाटी में आज एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार दो युवक सरयांज की ओर जा रहे थे,तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमे मदन लाल व विनीत घायल हो गया। जबकि कार सवार अपनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया।