बीदासर। मंदिर में पथराव करने के आरोप में बीदासर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुरूवार शाम करीब सात बजे बीदासर सीआई मुकुट बिहारी ने बताया कि गत मंगलवार को बीदासर के वार्ड नं. 32 निवासी हरजीराम रैगर ने रिपोर्ट दी कि गंगा माता मंदिर में आरती चल रही थी। इसी दौरान मो. आमीन शराब पीकर मंदिर में आया।