दो माह का वेतन भुगतान नहीं होने से रोडवेज कर्मियों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। नाराज कर्मचारियों ने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। बांह पर काला फीता बांध विरोध जताया। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। दोपहर करीब 03 बजे कर्मचारियों ने कहा उन्हें दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।