प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन माह में तीसरे सोमवार को ग्राम महागढ़ से नीलकंठ महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली गई।जिसमें सैकडो कावड़ यात्री शामिल हुए ।नगर बस स्टैंड से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा देर शाम नीलकंठ महादेव पहुंची जहा नीलकंठ महादेव का जलाभिषेख किया गया ।सेकडो की संख्या में शिव भक्तो ने दर्शन कर रवानगी की ओर कावड़ यात्रा का समापन किया गया ।