लालगंज थाना क्षेत्र के अताउल्लपुर मिल्की निवासी मेराज अंसारी ने लालगंज थाना पर आवेदन देते हुए बताया कि वह मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे अपने घर से गोपालपुर जा रहा था इसी बीच पुरखौली चट्टी के नजदीक अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसके ऊपर फायरिंग की गई हालांकि फायरिंग में वह बाल बाल बच गया गोली ऑल्टो कार से लगकर निकल गया।