कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसार गांव के समीप मंगलवार शाम करीब 7 बजे एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे में चक अवगिल गांव निवासी श्यामलाल राउत की पत्नी रेशमा देवी (55) और पुत्री सुलेखा कुमारी (22) गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रिक्शा शेखपुरा से चक अवगिल जा रहा था।