सीएम राइस स्कूल लालबर्रा से सटी शासकीय भूमि, जिस पर पूर्व में पानी की टंकी एवं जवाहर भवन स्थित थे और जिन्हें ध्वस्त कर रिक्त कर दिया गया है, उसे विद्यालय परिसर में शामिल करने की मांग को लेकर शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय जनता पार्टी मंडल लालबर्रा के मंडल अध्यक्ष प्रसन्न अवधिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।