बहराइच जिले में जिला अस्पताल में भर्ती अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कर्मी मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।