पुनसिया धोरैया मुख्य मार्ग पर श्रीपाथर गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे एक टोटो के पलटने से उस पर सवार एक एएनएम जख्मी हो गई. जख्मी की पहचान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में कार्यरत एएनएम रेखा रजक के रूप में हुई है. दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. बताया जाता है कि एएनएम का एक हाथ टूट गया है.