पीपलथा गांव के गुरुद्वारे से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गुरमेहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने किसी काम को लेकर गुरुद्वारे में आया था। लेकिन जैसे ही गुरुद्वारे से बाहर निकाला तो उसकी बाइक वहां नहीं मिली। जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।