पिहोवा के गांव चनालहेड़ी में मारकंडा नदी के ओवरफ्लो होकर खेतों तक आए पानी में एक युवक डूब गया। सूचना पाकर युवक के घरवाले और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व गोताखोर प्रगट सिंह को सूचना दी। ग्रामीण अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।बाद में गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने शव को बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई।