पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने शनिवार को एक पुरानी कहाबत के माध्यम से अपनी बात जनता के सामने रखी. जिसका वीडियो व्यान दोपहर 12 सामने आया, जिसमे उन्होने कहा बिल्ली बिठाई दूध उबालने बाले बर्तन की रखबाली को न दूध रहा न दूध से बनने बाली मलाई. कहा और तो और बर्तन भी साफ कर गई.