सोमवार को रात नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना टांडा क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम अकबराबाद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका ने तहरीर देकर बताया कि धम्मन गाँव के पास पुरानी रंजिश के चलते उन्हें एक दंपति ने रास्ते रोक लिया। आरोपी दंपति ने प्रियंका के साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।