चौरी चौरा के समाजसेवी एवं शहीद बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह "टप्पू" ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें शहीद बंधू सिंह एक गुमनाम नायक की क्रांति गाथा का चित्र भेंट किया और अजय कुमार सिंह टप्पू ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ का शहीद बंधू सिंह के इतिहासों और उनके जीवन गाथा को जन जन तक पहुंचाने में सीएम का अहम योगदान है।