कोंडागांव जिले में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 से विकासनगर स्टेडियम मैदान में भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए लगभग 700 खिलाड़ियों की भागीदारी से संपन्न होगा। जिनकी आवासीय व्यवस्था पांच अलग-अलग विद्यालयों में पूर्ण कर ली गई है।