हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने पूर्व मध्य रेल की जेडआरयूसी बैठक में क्षेत्र के रेलवे विकास से जुड़े कई मुद्दे उठाए। उन्होंने बरही, गारुकुरहा में नए हॉल्ट, बरही में वंदे भारत व अन्य ट्रेनों के ठहराव, राजधानी एक्सप्रेस को पुनः बरकाकाना होकर चलाने, पैसेंजर ट्रेन का विस्तार हटिया तक करने और कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेल लाइन के दोहरीकरण की मांग की।