लामता तहसील अंतर्गत लामता मे 4 सितंबर को सुरेन्द्र पंचेश्वर एवं दो अन्य लोग के साथ मरारी मोहल्ला की गली से गुजर रहे थे, उसी समय गली मे बधे पट के बैल को देख रहे थे, उसी समय बैल मालिक रमेश सोनेकर अपने घर से निकल कर गाली गलोच कर कालर पकडकर झिना झपटी करते हुये मारपीट किया एवं जाति सूचक शब्द से अपमानित किया और बैल को नज़र लगाते हो एवं तंत्र मंत्र करते हो बोला गया।