चितरंगी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बिछी-हरमा मार्ग के मध्य कैमोर पहाड़ का मलवा सड़क पर धसक गया जहां आवागमन बाधित हो गया है।सड़क पर मिट्टी एवं भारी भरकम पत्थर भी जमा हो गए हैं।इस दौरान बगदरा चौकी में पदस्थ एक आरक्षक के नजरों के सामने पहाड़ धसक, गनीमत रही के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। किंतु आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा।