दोवड़ा पुलिस का “ऑपरेशन संस्कार” सफल हैंडबॉल प्रतियोगिता से लौट रहीं छात्राओं के टेम्पो पर पथराव व लूट का खुलासा; 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 बाल अपचारी निरुद्ध डूंगरपुर जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता से लौट रहीं 16 छात्राओं और टीम प्रभारी पर हमले व लूट के मामले का दोवड़ा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 1 बाल अपचारी को निरु