जिला में लगातार हो रही भारी वर्षा से पुलों, सड़कों व आवश्यक सेवाओं पर पड़े असर से उत्पन्न हालात का जायज़ा विधायक, सुंदर सिंह ठाकुर ने विभिन्न स्थानों का दौरा कर लिया। विधायक ने अखाड़ा बाज़ार वैली ब्रिज, गेमन पुल, भूतनाथ पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।