सिमडेगा के खैररनटोली के पास बुधवार की अहले सुबह 5:00 बजे स्कॉर्पियो की भीषण दुर्घटना में एक छात्र सुफियान खान की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए ।बताया गया की स्कॉर्पियो पेड़ को टक्कर मारी और 20 फीट दुर जा गीरी ।उस में बैठे सभी लोग इधर-उधर गिरे एक छात्र सटर तोड़कर अंदर गिरा।एक झाड़ी में गिरा जिसकी मौत हुई।