कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा ने कालका में कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हरियाणा में कानून-व्यवस्था (Law & Order) की स्थिति पर अपने विचार सदन में रखे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से अपराधों पर कड़ी नकेल कसी गई है और अपराधियों को शीघ्र न्यायिक प्रक्रिया के तहत सलाखों के पीछे भेजने का काम किया गया है।