चमोली जनपद के देवाल विकास खंड के मोपाटा में गुरुवार रात्रि को अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद शुक्रवार को सुबह 10 बजे तहसील प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। यहां घटना में लापता लोगों की खोजबीन स्थानीय लोगों की मदद से शुरु कर दी गई है। साथ ही डीडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई है।