आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत झांसी के कई इलाकों में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में गोंचीखेड़ा बबीना, भेल कॉलोनी, पुलगहना और डेरा नयाखेड़ा सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी गई। अभियान के दौरान, टीम ने 440 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की और 900 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया।