सीएचसी के प्रभारी डॉ. वरुण ने कहा कि सीएचसी में आए मरीजों, तीमारदारों और साथ लगते क्षेत्रों के लोगों को मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा में स्वयं और दूसरों को सुरक्षित निकालने का प्रशिक्षण दिया। प्राकृतिक आपदा से जानमाल का कोई नुकसान न हो, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सैंज में मरीजों, तीमारदारों तथा आसपास के लोगों को जागरूक किया गया।