विष्णुगढ़ प्रखंड में तीन दिवसीय मां मनसा देवी पूजा धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। विष्णुगढ़, गाल्होबार, मडमो, अचलजामो में मां मनसा देवी की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिन तक विधिवत पूजा-अर्चना की गई। प्रखंड के मडमो में वर्ष 2020 से पूजा की शुरुआत की गई जो अब परंपरागत ढंग से निरंतर चली आ रही है। अचलजामो में मनसा पूजा पूरे प्रखंड में प्रसिद्ध है।