कामां में पिता पुत्र की हत्या करने वाला5 लाख रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया।पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। प्रवीण उर्फ लाला,निवासी नला बाजार कामां ने 2010 में न्यायाधीश रामेश्वर रोहिल्ला के घर में घुसकर हमला कर उनके पिता और भाई की हत्या की थी।शुक्रवार रात्रि 8 बजे मिली सूचना।