थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित नम्र इंटरनेशनल स्कूल के समीप रविवार की दोपहर एटा की तरफ से जा रहा ऑटो से पीछे आ रही स्कूटी टकरा गई जिसके बाद दोनों चालकों के बीच जमकर गाली-गलौज मारपीट होने लगी बीच रोड पर मारपीट होते देख राजी रन दोनों चालकों को समझा बूझकर वहाँ से रवाना किया है मारपीट के दौरान का वीडियो सामने आया है।