पंचायत समिति अंता सभागार में प्रधान प्रखर कौशल की अध्यक्षता में राज्य सरकार योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में स्वच्छता, निर्माण कार्य, आवास, नरेगा , GKN 2025 पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें स्वच्छता पर भी विशेष जोर दिया गया। प्रधान प्रखर कौशल ने बताया कि 15 सितंबर के बाद ब्लॉक स्तर पर टीम गठित कर सफाई कार्यो का निरीक्षण किया जाएगा।