Download Now Banner

This browser does not support the video element.

भलेई: नकरोड़-चांजू मार्ग डोडनी के समीप भारी बारिश के कारण भूस्खलन से अवरुद्ध

Bhalai, Chamba | Aug 23, 2025
नकरोड़़-चांजू मार्ग डोडनी के समीप भारी-बारिश के कारण हुए भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया। इस मार्ग के बंद होने से चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत लेंसवी, भराडा़, टिकरीगढ, देहरोग, बगेईगढ, चांजू, चरडा़- देहरा से आवाजाही करने वाले लोगों का संपर्क कट गया है। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us