भिंड ग्वालियर रोड पर भारद्वाज कोठी के पास मेहगांव में दो कार आपस में भिड़ गई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार नंबर यूपी 16 एसी 9765 ग्वालियर से भिंड आ रही थी।तभी भारद्वाज कोठी के पास मेहगांव में अचानक से कार नंबर एमपी 09 एचई 4536 के चालक ने टक्कर मार दी।जिससे कार सबार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेहंगाव अस्पताल में भर्ती कराया गया।