बगीचा थाना क्षेत्र में बुधवार की दाेपहर लगभग 12 बजे मैनी नदी में एक महिला का तैरती हुए शव मिला था,जिसकी सुचना ग्रामीणाें ने बगीचा पुलिस काे दी थी, मामले की जानकारी के बाद बगीचा पुलिस माैके पर पहुंची और शव काे नदी से बाहर निकाली,शव की पहचान फुलडीह निवासी की रूप में हुआ है,पुलिस जांच में जुटी है मामले का जानाकारी जशपुर SPने दी है