गंजबासौदा में अवैध उर्वरक विक्रय पर बड़ी कार्रवाई की गई है। गंजबासौदा के उर्वरक निरीक्षक रूपेश बघेल को शिकायत मिली थी कि नाना वाली गली में अवैध रूप से उर्वरक का व्यापार कर रहे हैं। जांच में पाया गया कि जैविक खाद और दवाइयों का अवैध भंडारण था। मौके पर 1.02 टन उर्वरक प्रोम, 40 किलो ग्रीन मास्टर, 45 किलो क्रॉप ऊर्जा और 8 किलो क्रॉप कवच जब्त किया गया।