पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दूधिया खुर्द की रहने वाली रीना देवी ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रीना देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व अरविंद कुमार के साथ हुई थी और उसकी दो पुत्रियां भी हैं, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ आए दिन मारपीट करते हैं और उसे प्रताड़ित करते हैं।