भराड़ी उपतहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गतवाड़ के गाँव लेठवी में लाल सिंह सपुत्र दुर्गा दास के मकान की दीवार व मकान का आधा हिस्सा अचानक गिर गया। गौरतलब रहे कि लाल सिंह बेहद गरीब परिवार से संबंध रखते हैं, वह शारीरिक रूप से पचास प्रतिशत अपंग हैं और उनकी पत्नी भी लंबे समय से बीमार रहती हैं।