वाराणसी में गुजारी स्टेडियम और क्षेत्र में नई अर्बन टाउनशीप के लिए सड़क चौड़ीकरण को लेकर किसान विगततीन दिनों से धरने पर बैठे किसानों से चौथे दिन राजातालाब के एडीएम ने मुलाकात की। इस मौके पर किसानों के बिना बाजार मूल्य के चारगुना मुआवजे के एक इंच भी जमीन नहीं दिए जाने की बात कही।