कैराना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायत हुई थी। बताया गया था कि नगर के पानीपत रोड पर स्थित भूमि पर व्यक्ति द्वारा हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद टिन शेड लगवाया गया है। मामले में डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बुधवार को नायब तहसीलदार सतीश कुमार यादव ने बताया कि वह राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ कार्रवाई की।