मोहनलालगंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचकर उनके पास से 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाराबंकी और बलरामपुर जिलों के रहने वाले अभिषेक रावत उर्फ भोंदू गुर्जर, आरजू खान और इश्तियाक के रूप में हुई है।