गुरूवार की दोपहर करीब 3 बजे मिली जानकारी के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव शामला शामली निवासी महिला माया को चप्पलों में छिपे एक सांप ने काट लिया। सांप देखने में छोटा था, जो महिला के पैरों के नीचे दब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला को परिजन जिला अस्पताल शामली लेकर पहुंचे, जहां पर पति मरे हुए सांप को भी लाया और डॉक्टरों को दिखाने लगा।