रेडक्रॉस सोसाइटी ऊना ने डेढ़ साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, दिव्यांग सशक्तिकरण व आपदा राहत में करोड़ों की मदद कर मानव सेवा की मिसाल पेश की। 115 लोगों को 30 लाख, 41 छात्राओं को 8 लाख, 169 बेटियों की शादी के लिए 36 लाख व 155 दिव्यांगों को 25.50 लाख के उपकरण दिए। सामर्थ्य कार्यक्रम ने जरूरतमंद छात्राओं को नई राह दिखाई।