बन खंड बडूखर की बीट हटली से बन बिभाग की टीम ने कटे हुए खैर के चार पेड़ों के 20 मोछे बरामद करने में सफलता हासिल की है. इसी बिषय पर शनिवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बन खंड अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया बिभाग की टीम बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थी. इस दौरान टीम को हटली क्षेत्र में खैर के पेड़ कटने की जानकारी मिलने पर कार्रवाही की गईं.