त्रिवेदीगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत नरेन्द्रपुर मदरहा मे मनरेगा सोशल आडिट की बैठक पंचायत भवन गुरुवार करीब 10 बजे होनी थी। बैठक मे आए मजदूर मेवालाल शिवराम दुरुपता जगरानी जनका आदि श्रमिक पंचायत भवन में बैठे थे। मजदूरों का आरोप है कि तभी अचानक प्रधान पति अपने साथियों के साथ आए और गाली गलौज करते हुए जबरन पंचायत भवन में ताला लगाकर उक्त मजदूरों को बंधक बना लिया।