राजेश सिहाग CI ने बताया कि गत सात सालों से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी स्थाई वारंटी मंगलाराम पुत्र बलदेव उर्फ देवीलाल वाल्मीकि निवासी वार्ड नं. 12 रावतसर जिला हनुमानगढ को रावतसर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया। अधिकारी महेन्द्र स्वामी हैड कास्टेबल ने बताया कि मंगलाराम जूर्म धारा 498 में सन 2019 से फरार चल रहा था।