एमडी ड्रग्स, केटामाइन, अमोनियम क्लोराइड व आइसोप्रोपाईल ऐल्कोहॉल परिवहन के मामले में आगर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगो पर NDPS एक्ट में शुक्रवार रात 10 बजे प्रकरण दर्ज किया है। बता दे कि तीनों आरोपी दो कार की मदद से मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे थे। जिन्हें गणेश गौ शाला के पास से पकड़ा गया।