नगर निगम ने मंगलवार 10 बजे से पिपलीनाका क्षेत्र में संचालित 02 अवैध पशु बाड़ों पर कार्यवाही की गई नगर निगम की रिमूवल गैंग द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से जमींदोज किया गया साथ ही 25 पशुओं को पकड़ते हुए रत्नाखेड़ी खेड़ी स्थित कपिला गौशाला भेजा गया, निगम आयुक्त द्वारा सभी जोन के जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहां भी अवैध पशु बड़े संचालित है उन पर सख्ती स