जिला मुख्यालय पर विद्युत विभाग अधीक्षक अभियंता रूपसिंह गुर्जर के नेतृत्व में बिजली छीतज कम करने के चलते अवैध विद्युत कनेक्शनखोरों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत करौली शहर के चौबे पाड़ा, कहार घटा, ढोलीखार, जामा मस्जिद, ताम्बे की टोरी सहित आसपास के मोहल्लों से करीब 550 अवैध कनेक्शनधारकों के जम्फर हटाने की गुरूवार को विद्युत सतर्कतादल ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की।