जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (वीपैक्स), खखरा खुर्द, विकास खण्ड लोटन एवं शिवपति नगर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर का मिलान किया गया। स्टाक सही पाया गया।जिलाधिकारी ने किसानों से स्वयं आधार,खतौनी आदि को देखा और निर्देश दिया कि सभी किसानको खाद मिलना चाहिए।